हाथी की कविता
बड़े सुबह से हाथी दादा,
लगे शेर को फोन लगाने|
एक लिखी है अच्छी कविता,
केवल इतनी बात बताने|
हाथी की कविता को सुनकर,
शेर भाई हो गये दीवाने|
एक एक पंक्ति को गाकर,
सब मित्रों को लगे सुनाने|
इतनी अच्छी कविता सुनकर ,
मित्र हुये पागल् दीवाने|
पकड़ लाये हाथी को सब मिल,
बीच सड़क पर लगे नचाने|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें