अगर परिश्रम करें...
Share on facebook
Share on twitter
Share on google_plusone_share
Share on print
More Sharing Services
गधेराम ने सौ में से सौ,
पूरे नंबर पाए।
खुशियों के मारे चिल्लाए,
चिल्लाकर बौराए।
उनकी मां ने पूछा बेटे,
आज खुशी यह कैसे?
जीत लिया है युद्ध कहीं क्या,
पानीपत का जैसे?
बोला गधा अरी ऐसी ये,
बात नहीं है अम्मा।
दुनियाभर के लोग गधे को,
कहते सदा निकम्मा।
पर मां मैंने सौ में से सौ,
पूरे नंबर पाए।
और गधेपन के स्तर से,
ऊंचा उठकर आए।
अगर परिश्रम गधे करें तो,
ऊंचा पद पा सकते।
रॉकेट लेकर चंदा मामा,
के घर तक जा सकते।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें