सोमवार, 8 जून 2015

 

थकने से बच जाते


FILE


सुपर फास्ट में हाथीजी ने,
आरक्षण करवाया।

बहुत भीड़ थी इस कारण से,
आरएसी मिल पाया।

लोअर बर्थ पर हाथी भाई,
बैठे-बैठे आए।

बुरी तरह से थके हुए थे,
रेस्ट नहीं कर पाए।

बोले- इससे अच्छा तो हम,
बैठ प्लेन में आते।

पैसे थोड़े ज्यादा लगते,
थकने से बच जाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें