नए जमाने के नए साधन
किया टाइप झट कम्प्यूटर पर,
फिर प्रिंटर पर कागज डाला।
हाथीजी ने बटन दबाकर,
सुंदर प्यारा प्रिंट निकाला।
फिर बोला भालू से दादा,
इसको लेकर शाला जाओ।
आवेदन मेरी छुट्टी का,
मेरे शिक्षक को दे आओ।
भालू बोला बड़े गधे हो,
क्या दिमाग बिलकुल ना पाया।
शाला की ई-मेल आईडी पर,
इसको क्यों नहीं भिजाया।
नए जमाने के नए साधन,
अब तो जादूगर जैसे हैं।
काम फटाफट कर देते हैं,
अगर जेब में कुछ पैसे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें