अच्छा नाम
तीन पांच तू मत कर छोटू,
मैं दो चार लगाऊंगा|
तेरे सिर पर कई चढ़े हैं,
मैं सब भूत भगाऊंगा|
यही ठीक होगा अब बेटे,
मेरे सम्मुख मत आना
जब भी पड़े सामना मुझसे,
नौ दो ग्यारह हो जाना|
कभी न पड़ा तीन तेरह में,
सीधा सच्चा काम रहा|
नहीं चार सौ बीसी सीखी,
इससे अच्छा काम रहा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें